
Andaman and Nicobar से आई अच्छी खबर, पिछले 24 घंटे में नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज
Zee News
अंदमान निकोबार में अब तक कोरोना के कुल 5,039 मामले सामने आए हैं जिनमें से 4969 मरीज ठीक हो चुके हैं. 8 लोगों का इलाज जारी है. अधिकारी ने बताया कि करीब 700-800 सैलानी रोजाना आने के बावजूद, कोरोना वायरस की स्थिति कुल मिलाकर नियंत्रित है.
पोर्ट ब्लेयर: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने देश के कई राज्यों में दोबारा से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) और पंजाब (Punjab) ये दो ऐसे राज्य हैं जिन्होंने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच देश में एक ऐसी जगह भी है जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. वो जगह है अंडमान और निकोबार (Andaman ann Nicobar). कोरोना महामारी में लॉकडाउन (Lockdown) के बाद अब यहां टूरिस्ट्स की संख्या में काभी बढ़ोतरी हुई है, बावजूद इसके इस खूबसूरत से केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं मिला. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अंदमान निकोबार में अब तक कोरोना के कुल 5,039 मामले सामने आए हैं जिनमें से 4969 मरीज ठीक हो चुके हैं. 8 लोगों का इलाज जारी है. अधिकारी ने बताया, 'करीब 700-800 सैलानी रोजाना आने के बावजूद, कोरोना वायरस की स्थिति कुल मिलाकर नियंत्रित है.'More Related News