
Amrita Pritam 102th Birth Anniversary: अमृता प्रीतम की एक दीवानी, जिसकी चिट्ठी हमारी सोच का काला चिट्ठा खोल देगी
Zee News
Amrita Pritam 102th Birth Anniversary: ये साल 2021 है और अगस्त महीने के इस आखिरी दिन अमृता प्रीतम की जयंती को 102 साल हो जाएंगे. लेकिन आप उसे कैसे जानते हैं? सिर्फ साहिर औऱ इमरोज़ के प्रेम के बीच फंसी एक औरत के तौर पर, क्या ये उसकी सही पहचान है? अमृता की एक दीवानी ने अपने खत में यही सवाल उठाए हैं
नई दिल्ली: Amrita Pritam 102th Birth Anniversary: नमस्ते, मैं एक लड़की हूं. और ये खत मैं तब लिख रही हूं जब मैंने अमृता (Amrita Pritam) ने अपने पैदाइश के 102 साल पूरे कर लिए हैं. तुम पूछोगे किसके नाम? मेरा जवाब है, तुममें से हर किसी के नाम. हर उसके नाम जिसने अमृता को कागजों के बीच जिंदा रखा है. इश्क के अहसासों के बीच समेट रखा है, दर्द में पिरो रखा है और सिलवटों में बिखेर रखा है. अमृता नहीं है, लेकिन देख पा रही होगी कि गुजरांवाला की वो लड़की तुम सबमें अहसास बनकर मौजूद है.More Related News