![Amit Shah के यूपी दौरे के अहम सियासी संदेश, BJP ने तैयार किया 'ब्लू प्रिंट'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/01/886978-amit-shah-1.jpg)
Amit Shah के यूपी दौरे के अहम सियासी संदेश, BJP ने तैयार किया 'ब्लू प्रिंट'
Zee News
अमित शाह (Amit Shah) के आज लखनऊ के भाषण से इतना तय है कि यूपी की सियासी रणनीति अमित शाह ही तय करेंगे, क्योंकि उन्हें हर विधान सभा के समीकरण और आंकड़ों की पूरी जानकारी है.
लखनऊ: केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक बार फिर मिशन यूपी पर निकल पड़े हैं. आज के उनके दौरे से ये तय हो गया है कि यूपी में बीजेपी पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की तैयारी में है. यूपी दौरे पर पहुंचे अमित शाह टीम बीजेपी पर फोकस करते हुए टीम भावना से काम करने का संदेश दे गए. एक दिन के यूपी दौरे पर ही अमित शाह बड़े सियासी संदेश दे गए. यूपी पर अमित शाह (Amit Shah) की पूरी नजर होगी, इसीलिए अमित शाह ने अपने भाषण में कई बार कहा कि मैंने 2013-19 तक यूपी में संगठन का काम किया है और यूपी के चप्पे चप्पे को जानता हूं. उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा, यूपी में कमल की सरकार बनने जा रही है. साथ ही यह भी संदेश दे गए कि कानून व्यवस्था, विकास, केन्द्र और यूपी सरकार की योजनाओं और तीर्थ स्थलों का नवनिर्माण प्रमुख मुद्दे रहने वाले हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.