
Ambedkar Jayanti: बाबासाहेब से जुड़ी हर वो जरूरी बात, जो आपको जाननी चाहिए
Zee News
डॉ बी आर आंबेडकर अर्थशास्त्र के क्षेत्र में विदेश जाकर डॉक्टरेट की पढ़ाई करने वाले पहले भारतीय थे.
नई दिल्ली: डॉ बी आर आंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता और आजाद भारत के पहले कानून एवं न्याय मंत्री थे. 14 अप्रैल, 1981 को एक ब्रिटिश सूबेदार के घर में जन्मे आंबेडकर रामजी मलोजी सकपाल और भीमाबाई सकपाल की चौदहवीं संतान थे. आंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू जिले में स्थित मिलट्री कैंटोनमेंट में हुआ था.More Related News