
All India Institute of Ayurvedic Science: कोरोना के 94% मरीज ठीक होकर घर लौटे, जानिए कैसे हो रहा है इलाज
Zee News
कोरोना (Coronavirus) महामारी से जहां दुनियाभर में हायतौबा मची हुई है. वहीं दिल्ली में एक सरकारी संस्थान ऐसा भी है, जहां आयुर्वेद के जरिए कोरोना का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी का मुकाबला करने के लिए हाल ही में आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद (Ayurveda) की एक दवा को संक्रमितों को खिलाने की सलाह दी है. इस दवा का नाम आयुष 64 है. इस दवा के अलावा और भी कई तरीके कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर साबित हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दिल्ली (Delhi) के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक साइंस (All India Institute of Ayurvedic Science) से करीब 94% मरीज अपना इलाज करा कर सकुशल घर वापस लौट चुके हैं, वह भी बिना किसी साइड इफेक्ट के. दक्षिण दिल्ली में बने इस आयुर्वैदिक अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज उन्हें भर्ती करके किया जा रहा है. इस अस्पताल में काम करने वाले गौरव कोरोना (Coronavirus) संक्रमित हो गए थे. वे आयुर्वेद (Ayurveda) और योग से पूरी तरह से ठीक हो कर काम पर लौट आए हैं.More Related News