
Aligarh Spurious Liquor Tragedy: अब तक 98 की मौत की आशंका, कई लोगों की हालत गंभीर
Zee News
Death toll reached 98 in spurious liquor tragedy in Aligarh: अलीगढ़ एसएसपी नैथानी ने बताया कि 2 साल में 548 से अधिक पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हो चुका है. बीते दिनों में एक डीएसपी, दो थानाध्यक्षों समेत 5 पुलिस कर्मियों को शराब माफिया से संलिप्तता के आरोप में निलंबित किया है.'
अलीगढ़: अलीगढ़ (Aligarh) जिले में नहर में फेंकी गई कथित जहरीली शराब पीने के कारण तीन और लोगों की मौत होने से एक गांव में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) भानु प्रताप कल्याणी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि गुरुवार से अब तक रोहेरा गांव में जहरीली शराब के सेवन करने वाले 9 लोगों के पोस्टमार्टम हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ितों का उपचार मुख्य रूप से जवाहर नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में किया जा रहा है. कल्याणी के मुताबिक एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले कई मरीज अब भी अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं.More Related News