
Aligarh: 'रोज नहीं नहाती पत्नी, मुझे दिला दीजिए तलाक'; पति ने लगाई गुहार
Zee News
मामला अलीगढ़ के चंडौस इलाके का है. जानकारी के मुताबिक दो साल पहले चंडौस के लड़के का निकाह क्वार्सी की रहने वाली एक लड़की से हुआ था. शादी की शुरुआती दिन में सब कुछ ठीक रहा लेकिन धीरे-धीरे पति-पत्नी के संबंधों में खटास आने लगी.
नई दिल्ली: तीन तलाक पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से काननू लाया गया था जिसके बाद से ऐसे मामलों में कमी आई है. बगैर किसी जरूरी वजह के मुस्लिम महिलाओं से तलाक मांगा जा रहा था, यहां तक कि उन्हें प्रताड़ना भी झेलनी पड़ रही थी. लेकिन एक बार फिर यूपी के अलीगढ़ से तलाक का एक अजीब मामला सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीगढ़ में एक पति ने पत्नी को रोज न नहाने को तलाक मांगने का आधार बताया है. अब यह मामला वीमन प्रोटेक्शन सेल के पास है और कपल की शादी को बचाने के लिए दोनों की काउंसलिंग की जा रही है. इस दौरान जब पति से तलाक मांगने की वजह के बारे में पूछा गया तो उसने हैरान करने वाला जवाब देते काउंसलर से कहा, 'मैडम मेरी पत्नी नहाती नहीं है, मैं इसके साथ नहीं रह सकता, प्लीज मुझे तलाक दिला दीजिए.' तलाक की ऐसी वजह सुनकर वहां मौजूद लोग भी हक्के-बक्के रह गए.