
Aligarh: इस 'दुर्योधन' की सेना करती थी बच्चों की चोरी, 'Operation Khushi' के दौरान बरामद हुए 5 मासूम
Zee News
दिल्ली से करीब 90 किलोमीटर दूर अलीगढ़ (Aligarh) में एक अपराधी ने मासूम बच्चों की चोरी करने के लिए अपनी एक सेना तैयार कर रखी थी. ये लोग आस पास से मौका पाते ही मासूम बच्चों को चुरा लिया करते थे. चोरी किए गए बच्चों को पैसों के लालच में बेच दिया जाता था.
नई दिल्ली: दिल्ली से करीब 90 किलोमीटर दूर अलीगढ़ (Aligarh) में एक अपराधी ने मासूम बच्चों की चोरी करने के लिए अपनी एक सेना तैयार कर रखी थी. ये लोग आस पास से मौका पाते ही मासूम बच्चों को चुरा लिया करते थे. चोरी किए गए बच्चों को पैसों के लालच में बेच दिया जाता था. इस बीच जिले से लगातार लापता हो रहे बच्चों को ढूंढने के लिए अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 'ऑपेरशन खुशी' लॉन्च किया. जिसके शानदार नतीजे देखने को मिल रहे हैं. एसएसपी ने लापता हो रहे बच्चों को ढूंढने की जिम्मेदारी जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को दी. बच्चों को तलाश करने की शुरुआत करने के लिए जिस क्लू की जरूरत थी वो भी पुलिस को जल्द ही मिल गया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग एक मोटर साइकिल पर बच्चा चोरी करने के लिए लिए आ रहे हैं. संदिग्ध मोटर साइकिल को रोका गया तो तीनों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें धर दबोचा, पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम दुर्योधन, अनिल और शुभम बताया.More Related News