
Al-Aqsa Mosque: जुमे की नमाज़ के बाद फ़िलिस्तीनियों और इज़राइली सिक्योरिटी फोर्सेज के बीच झड़प
Zee News
Israel Hamas Ceasefire: 10 मई को अल-अक़्सा मस्जिद के इहाते में हुई झड़पों के बाद ही इज़राइल और फ़िलिस्तीनी जमात हमास के बीच ग़ज़ा में लड़ाई का आग़ाज़ हुआ था.
यरूशलम: इज़राइल और फ़िलिस्तीनी चरमपंथी जमात हमास के बीच पिछले 11 दिनों से जारी लड़ाई धमने के बीच आज जुमे की नमाज़ के बाद इज़राइल के क़ब्ज़े वाले मश्रिकी यरूशलम में फ़लस्तीनी प्रदर्शनकारी और इज़राइली सिक्योरिटी फोर्सेज के बीच एक बार फिर झड़प हुई है. इज़राइल और हमास के दरमियान जंगबंदी लागू होने के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के मौके पर सैंकड़ों की तादाद में फ़िलिस्तीनी मस्जिद के पास इकट्ठा हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारी नारे लगे रहे थे और फ़िलिस्तीनी झंडे अपने हाथों उठा रखे थे.More Related News