
Akhilesh Yadav का यूपी के मुख्यमंत्री पर हमला, कहा- CM Yogi 'योगी' नहीं हैं
Zee News
Akhilesh Yadav Attack On CM Yogi: अखिलेश यादव ने कहा कि गुंडागर्दी करके और प्रशासन का गलत तरीके से इस्तेमाल करके बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीता. लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा दी गईं.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में हद से ज्यादा गुंडागर्दी हो रही है. इसकी कल्पना कभी नहीं की थी. अखिलेश यादव ने लखीमपुर में महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना पर भी योगी सरकार से सवाल पूछे. अखिलेश यादव ने कहा कि कोविड के समय लोगों को तकलीफ का सामना करना पड़ा. उस वक्त लगा ही नहीं कि यूपी में कोई सरकार है, लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया. लोग दवाई के लिए भागते नजर आए, बेड नहीं मिला, ऑक्सीजन नहीं मिली. सरकार का कहीं पता नहीं चला, हमारे आपके बहुत से करीबी लोगों की जान चली गई. हमने अपनों को खो दिया. हम उनकी जान नहीं बचा पाए. इसके लिए बीजेपी की सरकार जिम्मेदार है.More Related News