)
Ajit Pawar: बदले-बदले 'पवार' नजर आते हैं... महाराष्ट्र में 'चाचा-भतीजा' फिर करेंगे खेल?
Zee News
Ajit Pawar Politics: NCP प्रमुख अजित पवार ने रक्षा बंधन से पहले ये माना कि बहन सुप्रिया के सामने उन्हें पत्नी को नहीं उतारना चाहिए था. ये बयान उन्होंने तब दिया है, जब ये खबरें सामने आई हैं कि RSS अजित पवार की भूमिका से खुश नहीं है.
नई दिल्ली: Ajit Pawar Politics: महाराष्ट्र में लंबे समय से 'चाचा-भतीजा' पॉलिटिक्स चल रही है. समय-समय पर इसके एपिसोड्स रिलीज होते रहते हैं. अब रक्षा बंधन से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बहन सुप्रिया सुले के सामने पत्नी सुनेत्रा पवार को चुनाव लड़ाना गलत फैसला था. अजित पवार ने इस पर अफसोस जाहिर किया है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अजित पवार के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. आइए, जानते हैं कि अजित पवार ने ये बयान क्यों दिया है?
More Related News