
Air India Sale: एयर इंडिया को खरीदने के लिए Tata ने लगाई बोली, जानिए क्या है सरकार की योजना?
Zee News
जनवरी, 2020 से शुरू हुई डिस-इन्वेस्टमेंट के अमल में कोविड-19 महामारी की वजह से देरी हुई है. हुकूमत ने अप्रैल, 2021 में मुमकिना बोलीदाताओं को वित्तीय बोली सौंपने के लिए कहा था.
नई दिल्ली: भारी भरकम कर्ज के नीचे दबी सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया (Air India) को बेचने के लिए हुकूमत की कोशिश जारी है. अब बताया जा है कि एयर इंडिया (Air India) के लिए टाटा ने बोली लगाई है. केंद्र हुकूमत ने बुधवार को कहा कि उसे कौमी विमानन कंपनी एयर इंडिया के तेटक ओवर के लिए कई माली बोलियां मिली हैं. टाटा ने भी इस बात को तसलीम किया है कि कंपनी ने एयरलाइन के लिए बोली सौंपी है.
याद रहे कि मरकज़ी हुकूमत सरकारी स्वामित्व वाली एयरलाइन में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है जिसमें एआई एक्सप्रेस लिमिटेड में एयर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी और एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में 50 फीसदी हिस्सेदारी शामिल हैं.