
Air India के नए सीईओ के बैकग्राउंड की जांच करेगा गृह मंत्रालय, रॉ की ले सकता है मदद
Zee News
साल 2015 से 2021 तक टर्किश एयरलाइंस के सीईओ रहे इल्कर अइसी के बैकग्राउंड वेरिफिकेशन में केंद्रीय गृह मंत्रालय रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) से मदद ले सकता है.
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (एमएचए) एयर इंडिया के नए सीईओ इल्कर अइसी के बैकग्राउंड की जांच करेगा. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने कहा कि यह नियमित प्रक्रिया है जब किसी विदेशी नागरिक को किसी भारतीय कंपनी का सीईओ नियुक्त किया जाता है. तुर्की के नागरिक इल्कर अइसी को हाल ही में एयर इंडिया का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है.
अधिकारियों ने कहा कि एक बार जब एमएचए को टाटा समूह या नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एक नोडल मंत्रालय से कोई संचार नहीं मिला है. एक बार सूचना मिलने के बाद इल्कर अइसी पर आधिकारिक प्रक्रिया शुरू की जाएगी. साल 2015 से 2021 तक टर्किश एयरलाइंस के सीईओ रहे इल्कर अइसी के बैकग्राउंड वेरिफिकेशन में केंद्रीय गृह मंत्रालय रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) से मदद ले सकता है.