
Air India के डेटा बेस में लगी सेंध, 45 लाख यात्रियों के Credit Card डिटेल्स समेत कई जानकारियां लीक
Zee News
एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए जारी एक ईमेल में लिखा, 'हमें इस संबंध में पहली सूचना हमारे डेटा प्रोसेसर से 25 फरवरी, 2021 को मिली थी.
नई दिल्ली: एयर इंडिया के डेटाबेस में सेंध लगी है. एयर इंडिया ने खुद उस बात की जानकारी दी है कि उसके डेटा बेस से 45 लाख यात्रियों का महत्वपूर्ण डेटा चोरी हो सकता है, क्योंकि उसके सीटा-पीएसएस सर्वर में सेंध लग गई. एयर इंडिया ने की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 26 अगस्त 2011 से 3 फरवरी 2021 के बीच टिकट बुक करने वाले यात्रियों की जन्मतिथि, उनके कॉन्टैक्ट इनफर्मेशन, नाम, पासपोर्ट के बारे में जानकारी, टिकट के बारे में जानकारी और स्टार एलिएंस और एयर इंडिया फ्रीक्वेंट फ्लायर डेटा और क्रेडिट कार्ड डेटा ब्रीच हुआ है. एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि उसका SITA PSS सर्वर, जो उड़ान भरने वालों की व्यक्तिगत जानकारी को स्टोर और प्रोसेस करता था, उसमें सेंध लगी है. हालांकि इस डेटाबेस में सीवीसी/सीवीवी नंबर सेव नहीं होते थे.More Related News