
AIMIM, BJP से गठबंधन की खबरों की बीच ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश से मिलाया हाथ
Zee News
सपा ने ट्वीट में कहा गया है, "वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग की लड़ाई समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) नजदीक आता देख राजनीतिक पार्टियों ने करतब दिखाना शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ मुलाकात की. साथ ही गठबंधन का एलान किया है. वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग की लड़ाई समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगे। अबकी बार, भाजपा साफ़!
समाजवादी पार्टी (SP) ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया है. सपा ने ट्वीट में कहा गया है, "वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग की लड़ाई समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगे। सपा और सुभासपा आए साथ, यूपी में भाजपा साफ."