
AIMIM ने योगी हुकूमत से किया मुतालबा, 2 गज की दूरी और मास्क के साथ दी जाए ईद मनाने की इजाज़त
Zee News
Eid ul Fitr 2021: मुल्क भर में जारी कोरोना बोहरान के सबब यूपी समेत कई सूबों में लॉकडाउन और कर्फ्यू लगा हुआ है.
लखनऊ: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने यूपी हुकूमत से मांग की है कि 2 गज की दूरी और मास्क है ज़रूरी के साथ ईद उल फित्र की नमाज पढ़ने की इजाज़त दी जाए. यूपी एआईएसआईएम के अफ़सर महमूद ने कहा है कि ईद उल फितर की नमाज साल में एक बार अदा की जाती है यह नमाज मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार है. यह नमाज 30 दिन के रोजे रखने के बाद मिलती है।हालांकि कोविड-19 की वजह से देश के हालात बहुत खराब हैं लेकिन जिस तरह से सरकार ने तमाम चीजों मे अपनी अखलाकी जिम्मेदारी निभाते हुए राशन की दुकान, मेडिकल की दुकानें ,ट्रैवलिंग वगैरह में छूट दे रखी है उसी तरह से नमाज़ की इजाज़त भी दी जाए.More Related News