
Agra: शादी कहीं ओर तय होने से खफा थी प्रेमिका, तेजाब डालकर प्रेमी का कर दिया Murder
Zee News
(भाषा) आगरा (Agra) में प्रेमी (Lover) की दूसरी जगह शादी होने की जानकारी मिलने से नाराज प्रेमिका ने उसे अपने घर बुलाकर कथित रूप से तेजाब उड़ेल दिया.
आगरा: (भाषा) आगरा (Agra) में प्रेमी (Lover) की दूसरी जगह शादी होने की जानकारी मिलने से नाराज प्रेमिका ने उसे अपने घर बुलाकर कथित रूप से तेजाब उड़ेल दिया. घटना में घायल प्रेमी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. आरोपी युवती सोनम के मकान मालिक सुरेशचंद्र ने पुलिस को बताया कि वह पहले शास्त्रीनगर में ही दूसरे मकान में किराये पर रहती थी. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात उन्होंने देवेंद्र राजपूत को सोनम के कमरे में जाते देखा था. इसके बाद वह रात को उसके कमरे में ही रूक गया था. मकान मालिक ने बताया कि गुरुवार सुबह चीखने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद उनकी पत्नी कमरे में गई तो दोनों को झुलसा देखा, लेकिन देवेंद्र की हालत ज्यादा गंभीर थी.More Related News