
Afghanistan: Taliban को आतंकवाद की लिस्ट से हटाएंगे बोले President Putin
Zee News
पुतिन (Putin) ने एक बैठक के दौरान कहा कि हम तालिबान (Taliban) से जुडे फैसलों में एकजुटता बनाए रखेंगे और इन्हें आतंकवाद की लिस्ट से हटाने पर विचार करेंगे.
नई दिल्ली: व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने तालिबान (Taliban) को लेकर बड़ा बयान दिया है, दरअसल अफ़गानिस्तान (Afghanistan) की स्तिथि को लेकर मॉस्को बैठक के बाद पुतिन (Putin) ने कहा कि रूस तालिबान (Taliban) को आतंकवाद की लिस्ट से हटा सकता है. लेकिन यह सयुंक्त राष्ट्र (United Nation) के स्तर पर होना चाहिए.
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक पुतिन (Putin) ने एक बैठक के दौरान कहा कि हम तालिबान से जुडे फैसलों में एकजुटता बनाए रखेंगे और इन्हें आतंकवाद की लिस्ट से हटाने पर विचार करेंगे. बता दें 2003 में रूस ने ही तालिबान की आतंकवाद की श्रेणी में डाला था.
More Related News