
Afghanistan से निकाली गईं 7 महिला ताईक्वांडो खिलाड़ी, Australia में ली शरण
Zee News
इन खिलाड़ियों को अफ़गानिस्तान से बाहर निकालने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार,ऑस्ट्रेलियाई ताइक्वांडो और ओसेनिया ताइक्वांडो ने मिलकर काम किया
मेलबर्न: अफ़गानिस्तान में तालिबान का राज है, ऐसे में महिलाओं के मुस्तक़बिल और उनकी सिक्योरिटी को लेकर पूरी दुनिया की तरफ़ से सवाल खड़े किए जा रहे हैं। ऐसे में तालिबान के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान की सात महिला ताइक्वांडो खिलाड़ियों को सुरक्षित निकाला गया है।ऑस्ट्रेलियाई ताइक्वांडो संघ की मुख्य कार्यकारी हीथर गैरियोक के मुताबित यह महिलाएं मेलबर्न में बस गई हैं। गैरियोक ने कहा कि इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों की पहचान उजागर नहीं की गयी है, इस बार हुए तोक्यो ओलंपिक्स में भी किसी महिला अफ़गानिस्तानी खिलाड़ी ने हिस्सा नहीं लिया था।
More Related News