
Afghanistan में बेस बना रहे Lashkar-e-Taiba और Jaish-e-Mohammed, भारतीय ठिकानों पर हमले की साजिश
Zee News
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान की बढ़त के साथ ही अब वहां पर पाकिस्तान (Pakistan) के पाले हुए आतंकी संगठनों लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और जैश ए मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) ने भी अपनी जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी हैं.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान की बढ़त के साथ ही अब वहां पर पाकिस्तान (Pakistan) के पाले हुए आतंकी संगठनों लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और जैश ए मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) ने भी अपनी जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी हैं. हालात से परेशान अफगानिस्तान सरकार ने भारत को बताया है कि तालिबान के साथ मिलकर इन दोनों आतंकी संगठनों ने देश के भीतर अपने बेस बना रहे हैं. हालात की नजदीक से निगरानी कर रहे भारत ने पिछले दिनों कई देशों के साथ मीटिंग कर अफगानिस्तान (Afghanistan) के हालात पर चिंता जताई है. भारत ने कहा कि अफगानिस्तान सरकार के कमजोर पड़ने से वहां पर अराजकता की स्थिति बन सकती है. जिसका फायदा उठाकर लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और जैश ए मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) जैसे आतंकी संगठन वहां पर अपनी पैठ बना सकते हैं.More Related News