
Afghanistan: महिलाओं को इंसान नहीं समझता Taliban, आंखें निकालकर कुत्तों को खिलाता है उनका शव
Zee News
तालिबान (Taliban) के महिलाओं पर अत्याचार और क्रूरता (Brutality with Women) की कहानियां अनगिनत हैं. ऐसे ही अत्याचारों से गुजरी एक महिला ने अपनी और अन्य अफगानी महिलाओं (Afghani Women) की दास्तां सुनाई है. तालिबानी लड़ाकों ने इस महिला की आंखें निकाल दी थीं.
नई दिल्ली: तालिबानी अत्याचार (Talibani Brutality) की बेइंतहां क्या है इसे सही तरीके से वही लोग समझ सकते हैं, जो उससे गुजरे हैं. तालिबानी बेरहमी का आलम यह है कि वे महिलाओं (Women) को मारने, उनकी आंखें निकालें और उनकी लाशों को कुत्तों को खिलाने से भी गुरेज नहीं करते हैं. ऐसे ही क्रूर अत्याचार से गुजरी एक अफगानी महिला (Afghani Women) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में महिलाओं के साथ हुए अत्याचारों की जो कहानी सुनाई है, वह मजबूत दिल वालों को भी भावुक कर देगी. 33 साल की महिला खटेरा ने अपने साथ हुए अत्याचार की जो दास्तां सुनाई है वह दहलाने वाली है. इस महिला को पहले तो तालिबानी लड़ाकों ने उन्हें कई बार चाकू घोंपे और फिर उनकी आंखें निकाल लीं. उस समय यह महिला 2 महीने की गर्भवती थी. तमाम मिन्नतें भी उसे तालिबानियों से नहीं बचा सकीं लेकिन किस्मत से वो जिंदा बच गईं और अपनी आंखों का इलाज कराने किसी तरह दिल्ली पहुंच गई. जिस समय तालिबानियों ने खटेरा को घेरा था वे गजनी शहर में अपने काम के बाद लौटकर घर जा रही थीं.More Related News