
Afghanistan के Kunduz प्रांत में ज़बरदस्त धमाका, 8 लोगों की मौत
Zee News
इस धमाके में 12 लोगों से ज्यादा की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक यह धमाका एक मस्जिद के पास हुआ है
नई दिल्ली: अफ़गानिस्तान के कुंदुज प्रांत में आज 8 अक्टूबर को बड़ा धमाका हुआ है (Afghanistan Kunduz Blast), बताया जा रहा है कि इस धमाके में 12 लोगों से ज्यादा की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक यह धमाका एक मस्जिद के पास हुआ है। फिलहाल घायलों को भर्ती कराया जा रहा है। A blast in a mosque in during juma prayer, casualties are there..
— uzii (@uziihashmi_)
More Related News