
Afghanistan के ताजा हालात पर पीएम मोदी और पुतिन के बीच चर्चा, 45 मिनट तक हुई बातचीत
Zee News
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने इससे पहले सोमवार को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से भी अफगानिस्तान (Afghanistan) के सुरक्षा हालात और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की थी. दोनों नेताओं ने इस दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की है. दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई और तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के साथ-साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘अफगानिस्तान के ताजा हालात पर मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन से विचारों का उपयोगी और विस्तृत आदान प्रदान हुआ. हम लोगों ने कोरोना के खिलाफ भारत-रूस सहयोग सहित द्विपक्षीय एजेंडे से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. महत्वपूर्ण मुद्दों पर घनिष्ट विमर्श जारी रखने पर दोनों सहमत हुए.’More Related News