
Afghanistan: आतंक के चंगुल से बचकर 392 लोग पहुंचे भारत, अफगान सांसदों ने कहा Thank You
Zee News
अफगानिस्तान से जान बचाकर भारत आ रहे लोगों के एक ग्रुप में करीब 400 लोगों को रविवार को हिंडन एयर बेस पर लाया गया. रविवार को इस ग्रुप में 2 अफगानी सांसद समेत 392 लोग शामिल थे. भारत पहुंचने पर अफगानी सांसदों ने भारत को धन्यवाद कहा.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में खराब होती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत काबुल से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के अपने प्रयासों में सफल रहा है. इसके तहत 3 उड़ानों के जरिए 2 अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को रविवार को देश वापस लाया गया. इसी बीच कतर में भारतीय दूतावास ने रविवार शाम को कहा कि 146 भारतीय नागरिक, जिन्हें अफगानिस्तान से निकालकर दोहा ले जाया गया था, उन्हें रविवार रात भारत वापस लाया जा रहा है. हिंडन एयर बेस लाया गयाMore Related News