AAP Vs BJP: 'मुझे गंदी-गंदी गालियां देते हैं', केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना
AajTak
रामलीला मैदान से अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. 'मोदी जी कहते हैं कि गरीबों में रेवड़ी बांट दी, अरे मैंने तो गरीबों के हाथ में अगर चार रेवड़ी रख दी तो क्या हो गया, आपने पूरा का पूरा रेवड़ा अपने दोस्त के हाथ में रख दिया'. देखें ये वीडियो.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.