AAP Neta drama: हाई टेंशन तार के टॉवर पर चढ़ा पूर्व पार्षद, टिकट न मिलने पर नाराज हसीब उल हसन
AajTak
दिल्ली में आम आदमी पार्टी का एक पूर्व पार्षद हाई टेंशन तार के टॉवर पर चढ़ गया और अपनी मांग को लेकर ड्रामा भी किया. हसीब उल हसन नाम का ये नेता पार्टी से काफी नाराज है. हसीब उल हसन का आरोप है कि पार्टी ने उनके पेपर रखवा लिये लेकिन टिकट नहीं दिया. पूर्व पार्षद ने पेपर वापस ना मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी है. साथ ही एक वीडियो भी बनाई. देखें.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.