
Aadhaar Card को लेकर आया बड़ा अपडेट, खो जाने पर करना होगा यह काम
Zee News
आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारी ज़िदगी का एक अहम अंग बन गया है. हर तरह के काम में आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.
नई दिल्ली: आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारी ज़िदगी का एक अहम अंग बन गया है. हर तरह के काम में आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. दरअसल UIDAI ने जानकारी दी है कि अब आधार कार्ड खो जाने पर लोगों को किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. वे अब ऑनलाइन आधार कार्ड बेहद आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे.
यूआईडीएआई ने ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी है, यूआईडीएआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा कि आप अपना आधार से कभी भी कहीं भी डाउनलोड कर सकते हैं, आप ‘नियमित आधार’ डाउनलोड करना चुन सकते हैं.