
90 साल के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने वैक्सीन लगवाने से किया इंकार, कही ये बड़ी बात
Zee News
90 साल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने वैक्सीन के हवाले से एक बड़ा बयान दिया है.
संभल: देश भर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले बड़े तेज़ी से फैल रहे हैं. इसी के पेश-ए-नज़र सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ा दी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लेकर कोरोना संक्रमण से बच सके. इसी बीच 90 साल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने वैक्सीन के हवाले से एक बड़ा बयान दिया है. 'ऊपर वाला उनके साथ है' सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान (Shafiqur Rahman Barq) बर्क ने कहा है कि उन्हें फिलहाल कोरोना वैक्सीन की कोई ज़रूरत नहीं है. इसलिए फिलहाल वह टीका नहीं लगवाएंगे. उपरवाला उनके साथ है.More Related News