
9 साल तक कैंसर से जूझने के बाद एक्ट्रेस सरन्या ने दुनिया को कर दिया अलविदा
Zee News
2012 में एक टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान वह अचानक गिर गईं और बाद में पता चला कि उनके दिमाग में ट्यूमर है.
तिरुवनंतपुरमः मलयालम फिल्मों की अदाकारा सरन्या शसी ने नौ साल तक कैंसर से जूझने के बाद यहां सोमवार को केरल के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. अभिनेत्री सरन्या शसी 35 साल की थीं और यह कन्नूर की रहने वाली थीं. अभिनेत्री बेहद लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों के जरिए मशहूर हुई थीं, बाद में सुपरस्टार मोहनलाल और अन्य के साथ मलयालम फिल्मों में भी अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी थी. 2012 में एक टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान वह अचानक गिर गईं और बाद में पता चला कि उनके दिमाग में ट्यूमर है. तब से उन्होंने करीब 10 सर्जरी करवाया और बीच में उन्होंने अपने अभिनय करियर को कुछ वक्त के लिए फिर से शुरू किया, लेकिन लंबे अरसे त कवह अपनी बीमारी से जंग नहीं लड़ सकीं. कैंसर की बीमारी के दौरान ही इस साल मई में उन्हें कोविड संक्रमण ने भी घेर लिया था, हालांकि इससे वह बहुत जल्द उबर गई थीं. सरन्या शसी की मौत पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजियन ने दुःख जताया है.More Related News