
8 वर्ष बाद आज नीतीश-उपेंद्र कुशवाहा आएंगे साथ, JDU को 'मजबूत' करने के लिए RLSP का करेंगे विलय
Zee News
RLSP JDU Merger: नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा की जोड़ी काफी पुरानी है. लेकिन समय-समय पर परिस्थितियों के हिसाब से यह जोड़ी अलग होती है और फिर एक भी होती रही है.
Patna: बिहार में बड़े भाई और छोटे भाई की भूमिका राजनीति में काफी है और इसका पैमाना राजनीतिक दलों द्वारा विधानसभा और लोकसभा सीटों पर किया जाता है. इसके तहत जिसकी अधिक सीटें रहती है वह बड़े भाई की भूमिका में रहता है. 2005 से 2020 तक बिहार में जेडीयू एनडीए में बड़े भाई की भूमिका में था लेकिन अब बदली परस्थिति में बीजेपी NDA में बड़े भाई की भूमिका में है. नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा की जोड़ी काफी पुरानी है. लेकिन समय-समय पर परिस्थितियों के हिसाब से यह जोड़ी अलग होती है और फिर एक भी होती रही है. अभी के जो राजनीतिक हालात हैं उसको लेकर दोनों को एक-दूसरे का साथ लेना जरूरी हो गया है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के पास ना कोई सांसद हैं और ना ही विधायक. पार्टी भी कई बार टूट चुकी है ऐसे में इसको भी लेकर दोनों का एक-साथ जाना देखा जा रहा है.More Related News