
76th UNGA: PM मोदी ने UNO महासभा को कर रहे हैं संबोधित, महामारी में खोये लोगों को दी श्रद्धांजली
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को ख़िताब कर रहे हैं. इस दौरान वह कोरोना वायरस महामारी, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन सहित ‘वैश्विक चुनौतियों’ से जुड़े अन्य मुद्दों पर भारत का पक्ष रख रहे हैं.
न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को ख़िताब कर रहे हैं. इस दौरान वह कोरोना वायरस महामारी, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन सहित ‘वैश्विक चुनौतियों’ से जुड़े अन्य मुद्दों पर भारत का पक्ष रख रहे हैं. पीएम मोदी ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी. इसके बाद वह वाशिंगटन से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया, ‘न्यूयॉर्क शहर पहुंच गया हूं. 25 सितंबर की शाम 6:30 बजे यूएनजीए को संबोधित करूंगा.’ Members of the Indian diaspora gather outside the hotel in New York from where PM Narendra Modi will depart for the United Nations.