
60 लाख से ज्यादा मुकदमों का एक दिन में निपटारा, देश भर में हुईं लोक अदालतों में बना नया रिकॉर्ड
Zee News
इसे अब तक की सबसे बड़ी राष्ट्रीय लोक अदालत माना जा रहा है. जब एक ही दिन में हजारों अदालतों में कई सालों से पेडिंग 60 लाख 45 से 180 मामलों का निस्तारण कर दिया गया है. फिजिकल और वर्चुअल दोनों ही माध्यम से आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालतों में आम जनता की भागीदारी को लेकर नालसा के एक्जीक्यूटीव चैयरमेन ने भी खुशी जतायी है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को देशभर की अदालतों में आयोजित की गयी राष्ट्रीय लोक अदालत ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इसे अब तक की सबसे बड़ी राष्ट्रीय लोक अदालत माना जा रहा है. जब एक ही दिन में हजारों अदालतों में कई सालों से पेडिंग 60 लाख 45 से 180 मामलों का निस्तारण कर दिया गया है. फिजिकल और वर्चुअल दोनों ही माध्यम से आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालतों में आम जनता की भागीदारी को लेकर नालसा के एक्जीक्यूटीव चैयरमेन ने भी खुशी जतायी है.
एक दिन में हुई 1.72 करोड़ मुकदमों की सुनवाई कोविड काल के बाद पहली बार देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एकसाथ इस लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इस राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए हाईकोर्ट सहित अधिनस्थ अदालतों में सुनवाई के लिए 1 करोड़ 72 लाख 21 हजार 300 मुकदमों को चिन्हित किया गया था. जिसमें 1.26 करोड़ मुकदमें प्री लिटिगेशन और 48.5 लाख पेडिंग मुकदमें शामिल थे.आपसी समझाईश के आधार पर निस्तारित हुए मुकदमों में 4000 करोड़ रुपये से अधिक का पक्षकारों को मुआवजा भी जारी किया गया है. गौरतलब है कि नालसा के तत्वावधान में इससे पहले अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसंबर, 2021 को आयोजित की गई थी. उस दिन 29 लाख से अधिक मामलों का निपटारा किया गया था.