
6 आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश सेना ने की नाकाम, एक आतंकी ने किया आत्मसमर्पण; किए ये खुलासे
Zee News
भारत में घुसपैठ करने वाले एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार दिया जबकि दूसरे आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया. आतंकी ने बताया कि उसकी गरीबी के चलते आतंकवादी बनने पर मजबूर किया गया. उसने बताया कि आतंकियों की ट्रेनिंग में पाकिस्तानी सेना के जवान ट्रेनर बनकर आते हैं.
श्रीनगर. पाकिस्तानी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. एक बार फिर से आतंकियों के घुसपैठ का मामला सामने आया है. बीते 18,19 सितंबर को देर रात उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. अंधेरी रात और खराब मौसम का फायदा उठाकर पाकिस्तान ने आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा को पनाह दी और पाकिस्तानी चौकी जाबरी के इलाके से 6 आतंकियों के घुसपैठ करने में मदद की.
आतंकियों की घुसपैठ के दौरान जब दो आतंकवादी नियंत्रण रेखा को पार कर रहे थे तभी सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें देख लिया. अंधेरे का फायदा उठाते हुए 4 आतंकी पीओके में वापस भाग गए, जबकि 2 आतंकी घुसपैठ के प्रयास में सफल हो गए. इसके बाद सुरक्षा बलों ने संदिग्ध क्षेत्रों में दबिश शुरू कीं और पलायन मार्गों को सील कर दिया गया. 25 सितंबर 2021 की रात को, ऐसे ही एक सुरक्षा बल द्वारा नियंत्रण रेखा के करीब 800 मीटर अंदर आतंकवादियों को खोजने की कोशिश की. अगले दिन 26 सितंबर 2021 की दोपहर को सुरक्षा बलों ने पंजाब (पाकिस्तान) के जिला अटक में रहने वाले 33 साल के एक पाकिस्तानी आतंकवादी अतीक उर रहमान अनस को मार गिराया गया. वहीं, दूसरे आतंकवादी अली बाबर पात्रा ने आत्मसमर्पण करने की अपील की और उसे कोई नुकसान पहुंचाए बिना जिंदा पकड़ लिया गया.