
5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारी मतदान, कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं
Zee News
केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों में मंगलवार को 65 से 82 प्रतिशत के बीच मतदान हुआ.
चेन्नई/तिरुवनंतपुरम/कोलकाता: केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों में मंगलवार को 65 से 82 प्रतिशत के बीच मतदान हुआ. चार राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कुल 475 सीटों पर मतदान हुआ और अब अगले चरणों में केवल पश्चिम बंगाल में ही मतदान होना है, जहां आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं. मतगणना दो मई को होगी. केरल में शाम सात बजे तक 74 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. प्रदेश में कुल दो करोड़ 74 लाख मतदाता हैं. तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों के लिए करीब 65 प्रतिशत, और पुडुचेरी की 30 सीटों के लिए 80 प्रतिशत मतदान हुआ. असम में तीन चरण में हुए चुनाव में अंतिम चरण में 40 सीटों पर 82.33 प्रतिशत मतदान हुआ. उलुबेरिया, खानाकुल,फाल्टा, केनिंग पूरब, दुरब्राजपुर और हुगली में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं, जहां बीजेपी के एक समर्थक के परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी गई. मतदान के दौरान कोविड-19के नियमों का पालन किया गया और चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लाखों की संख्या में जवानों को तैनात किया गया था. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह से सात बजे तक चला. कोरोना वायरस से संक्रमित द्रमुक की लोकसभा सदस्य कनिमोई ने मंगलवार को मतदान केंद्र पर पीपीई किट पहनकर मतदान किया.More Related News