
5 अक्टूबर को पीएम मोदी का यूपी दौरा, अर्बन कॉनक्लेव में लेंगे हिस्सा
Zee News
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए पीएम लगातार यूपी का दौरा कर रहे हैं. मोदी ने इसी महीने अलीगढ़ का दौरा किया था.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 5 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान पीएम लखनऊ में अर्बन कॉनक्लेव में शामिल होंगे साथ ही पीएम आवास योजना के तहत बने मकानों की चाभियां भी लाभार्थियों को सौंपी जाएंगी. अर्बन कॉन्क्लेव में नगर निगम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने शहर के विकास की योजनाओं का खाका पेश करेगा. नगर निगम ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
जानकारी के मुताबिक पीएम अपने लखनऊ दौरे के दौरान 75 हजार गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत मकान की चाभी सौंपेंगे. ये मकान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बनाए गए हैं. योजना के तहत गरीबों को मकान बनाने के लिए 2.5 लाख रुपये मिलते हैं. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी कुछ लाभार्थियों से वीडियो संवाद भी करेंगे. इसके अलावा पीएम कुछ शहरी विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.