
4 युवकों पर चढ़ा ड्रग्स का ऐसा नशा, खून बेचकर शुरू कर दिया गंदा काम
Zee News
SHO ने कहा, 'तीन युवकों के बयान के अनुसार, वे पटना के कंकड़बाग इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल के एक कर्मचारी के संपर्क में आए.' उन्होंने उन्हें अस्पतालों में अपना खून बेचने और प्रति यूनिट 1,000 रुपये कमाने के लिए कहा. उनके लिए पैसा कमाने का यह मुफ्त विकल्प था
Patna: पटना में चार करीबी दोस्त ड्रग्स खरीदने के लिए खून बेचते थे. जिला अस्पतालों में लंबे समय से चल रहे रैकेट का पुलिस को पता चला कि उनमें से तीन युवकों में से एक की मौत के बाद उनके पास पहुंचे और घोटाले का खुलासा किया है. युवाओं के अनुसार, ड्रग्स के आदी (Drugs) अधिकांश युवा अपनी आदत के लिए अस्पतालों को अपना खून बेचते हैं.
स्कूली दिनों में युवाओं को लगी नशे की लत पत्रकार नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ मनोरंजन भारती ने कहा, 'ये चार युवक बचपन के दोस्त थे और कदमकुआं इलाके के एक प्रमुख स्कूल में एक ही स्कूल में पढ़ते थे. स्कूल के दिनों में, वे नशीली दवाओं की लत में पड़ गए. वे पॉकेट मनी का उपयोग करके प्रतिबंधित पदार्थ खरीदते थे. एक बार उनके परिवार के सदस्यों को पता चला कि वे नशेड़ी हैं, जिसके बाद उनके परिवार ने उन्हें पॉकेट मनी देना बंद कर दिया.'