
4 घंटे तक लोक सभा में धरने पर बैठे रहे कांग्रेस के दो सांसद, नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग
Zee News
19 जुलाई से मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) री शुरुआत के साथ ही हंगामा जारी है. आज भी हंगाम के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. इसके बाद भी कांग्रेस सांसद लोक सभा में धरने पर बैठे रहे.
नई दिल्ली: मंगलवार को भी लोक सभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई. लोक सभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और गुरजीत सिंह औजला ने कृषि कानूनों (New Farm Laws) को निरस्त करने और इस पर चर्चा की मांग करते हुए करीब चार घंटे तक सदन के भीतर धरना दिया. लोक सभा की कार्यवाही मंगलवार दोपहर करीब चार बजकर 35 मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित होने के बाद पंजाब के ये दोनों सांसद कृषि कानूनों (New Farm Laws) को निरस्त करने के मुद्दे पर सदन के भीतर ही धरने पर बैठ गए. दोनों सांसदों ने करीब चार घंटे के बाद अपना धरना खत्म किया. औजला ने बताया कि लोक सभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि बुधवार को सदन में उनकी बात सुनी जाएगी, जिसके बाद दोनों सांसदों ने धरना खत्म कर दिया.More Related News