
4 गैर बीजेपी शासित राज्यों में 1 मई से नहीं लगेगी Corona Vaccine! कहा- टीकों की है कमी
Zee News
देश भर में एक मई से 18 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले लोगों के टीकाकरण की 1 मई से शुरुआत होने वाली है, लेकिन इस बीच 4 राज्यों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी है और इस कारण 1 मई से वैक्सीनेशन की शुरुआत नहीं कर सकते हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति दे दी है. इस बीच देश के 4 राज्यों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी है और इस कारण 1 मई से वैक्सीनेशन की शुरुआत नहीं कर सकते हैं. कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा, जिसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब, राजस्थान, छतीसगढ़ और झारखंड की राज्य सरकारों ने वैक्सीन (Corona Vaccine) की उपलब्धता को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब में कांग्रेस का शासन है, जबकि झारखंड में झामुमो के साथ कांग्रेस सत्ता में है.More Related News