
380 करोड़ व्यूज़ के साथ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा ये सॉन्ग, जानें ऐसा क्या है खास
Zee News
यूट्यूब पर कई ऐसे वीडियोज़ हैं जिन्हें 100 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया है. आज हम आपको एक ऐसे वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अब तक 380 करोड़ (380 Crore Views) से भी ज्यादा व्यूज़ हासिल हो चुके हैं. यह कारनामा महज 3 साल के भीतर पूरा हुआ है.
नई दिल्ली. व्यूज़, लाइक, शेयर और कमेंट जैसे शब्द सोशल मीडिया और यूट्यूब की दुनिया से जुड़े हुए हैं. विशेष तौर पर यूट्यूब में व्यूज़ किसी वीडियो की लोकप्रियता के प्रतीक होते हैं. अब जबकि यूट्यूबर्स की एक बड़ी फौज इस प्लेटफॉर्म से अच्छी-खासी कमाई भी कर रही है तो व्यूज़ की कीमत और भी ज्यादा बढ़ गई है. ज्यादा से ज्यादा से व्यूज़ और सब्सक्राइबर बटोरने की ख्वाहिश हर यूट्यूबर की होती है. इसीलिए वीडियोज़ के अंतर में आप यह वाक्य जरूर सुनते होंगे- 'लाइक, शेयर, कमेंट करना न भूलें'
अक्सर हम ऐसे वीडियोज़ के बारे में देखते-पढ़ते हैं जिन्होंने व्यूज़ के मामले में रिकॉर्ड कायम किए हैं. आज के कुछ साल पहले तक हजारों या लाखों व्यूज़ बहुत मायने रखते थे. लेकिन अब ये संख्या बदलकर करोड़ों में पहुंच चुकी है.