
37 साल की महिला ने बच्चे पैदा करने में बनाया खास रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
Zee News
प्रिटोरियाः एक औरत एक बार में ज्यादा से ज्यादा कितने बच्चे पैदा कर सकती हैं? मेडिकल साइंस के पास इसका जवाब 3... 5.. या सात हो सकता है, लेकिन कुदरत कभी-कभी मेडिकल साइंस के ज्ञान को पीछे छोड़ देता है.
प्रिटोरियाः एक औरत एक बार में ज्यादा से ज्यादा कितने बच्चे पैदा कर सकती हैं? मेडिकल साइंस के पास इसका जवाब 3... 5.. या सात हो सकता है, लेकिन कुदरत कभी-कभी मेडिकल साइंस के ज्ञान को पीछे छोड़ देता है. जुनूबी अफ्रीका के प्रिटोरिया एक औरत ने एक बार में 10 बच्चों को जन्म देकर अधिकतम बच्चे पैदा होने के दुनिया के सारे रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है. इस महिला ने दस बच्चे पैदा कर पिछले महीने मोरक्को में नौ बच्चे पैदा करने वाली मालियन हलीमा सिसे को भी पीछे छोड़ दिया है जिसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉड में अपना नाम दर्ज कराया था.More Related News