
3 साल बाद जेल से छूटे अपराधी का जोरदार स्वागत, डीजे की आवाज पर थिरके लोग
Zee News
Katihar Samachar: कुख्यात अपराधी गिरोह के सरगना मोहन ठाकुर को 3 साल बाद जेल से रिहाई मिली. जेल से छूटने के बाद जब मोहन ठाकुर अपने गांव पहुंचा तो हैरत करने वाला नजारा देखने को मिला.
Katihar: अभी तक आपने किसी खुशी के मौके पर, किसी विशेष आयोजन पर या किसी खास मौके पर डीजे के आयोजन और उसपर थिरकते-झूमते लोगों के बारे में तो खूब सुना होगा. लेकिन किसी अपराधी के जेल से छूटने पर अगर डीजे बजे और उसपर भीड़ झूमे तो हैरत होती है. ऐसा ही एक हैरतअंगेज मामला कटिहार जिले के सेमापुर ओपी क्षेत्र के मोहना चांदपुर गांव से सामने आया है. यहां कुख्यात अपराधी गिरोह के सरगना मोहन ठाकुर को 3 साल बाद जेल से रिहाई मिली. जेल से छूटने के बाद जब मोहन ठाकुर अपने गांव पहुंचा तो हैरत करने वाला नजारा देखने को मिला. बैंड बाजे की धुन, झूमते लोग मोहन ठाकुर जब मोहना चांदपुर अपने पैतृक गांव पहुंचा तो गांववालों की खुशी देखते ही बन रही थी. मोहन ठाकुर की रिहाई की खबर से उत्साहित गांव वालों ने बकायदा डीजे का इंतजाम किया. जब मोहना ठाकुर ने गांव में कदम रखा तो एक हीरो की तरह उसका स्वागत किया गया. डीजे की धुन पर गांव के लोग झूमते नजर आए. कुख्यात अपराधी के स्वागत में गांववालों ने दियारा क्षेत्र में बकायदा स्वागत यात्रा निकाली. इस दौरान काफी भीड़ जमा हो गई, जिसमें कोरोना गाइडलाइंस की भी जमकर धज्जियां उड़ी.More Related News