
3 शिफ्टों में काम कर सकती है Delhi Police, 15 अगस्त से पहले पुलिस कमिश्नर Rakesh Asthana ने दिए ये संकेत
Zee News
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने 15 अगस्त और किसान आंदोलन का नाम लिए बिना कहा कि, 'आने वाले प्रोग्राम के लिए तैयार रहें. जैसे आपने पहले ड्यूटी की है, ऐसे ही आने वाले प्रोग्राम में ड्यूटी करें. आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए तैयार रहें.'
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में इस वक्त स्वतंत्रता दिवस (15 August) की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने अपनी स्टाफ को मोटिवेट करने के लिए करीब 1 घंटे तक उनसे वर्चुअली बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने जल्द ही दिल्ली पुलिस के तीन शिफ्टों में काम शुरू करने के भी संकेत दिए. दिल्ली के 208 थानों के स्टाफ से ऑनलाइन संवाद के दौरान कमिश्नर ने कहा कि, 'मैं आपके वेलफेयर के लिए काम करूंगा. पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 24 घंटे होती है. इसे देखते हुए मेरी कोशिश रहेगी कि आपके वेलफेयर के लिए काम हो. पुलिस कमिश्नर ने इशारा किया कि आने वाले समय में वे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी तीन शिफ्ट में कर सकते हैं.'More Related News