
3 को कृषि मंत्री ने की घोषणा, अगले दिन मंडी के सर्वे के लिए राजधानी से पहुंच गई टीम
Zee News
इसी को लेकर मंत्री ने मर्दानिया मंडी के अधिकारियो से चर्चा की. अधिकारी तुरंत सर्वे करने पहुंच गए. और नहर मार्ग बनवाने का काम भी शुरू हो गया. इस पर मंत्री ने प्रसन्ना भी व्यक्त की.
भोपाल: शिवराज सरकार में अधिकारियों आदेशों को किस तरह पालन करते हैं. इसकी बानगी बस ऐसे समझिए कि 3 जुलाई को कृषि मंत्री कमल पटेल ने खरगोन के गांव मर्दानिया में मिर्ची मंडी का उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने मंडी को आधुनिक बनाने की घोषणा की थी. कृषि मंत्री ने यह भी कहा था कि शीघ्र ही भोपाल से मंडी अधिकारियों को सर्वे के लिए भेजकर अत्याधुनिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे. इसी को लेकर मंत्री ने मर्दानिया मंडी के अधिकारियो से चर्चा की. अधिकारी तुरंत सर्वे करने पहुंच गए. और नहर मार्ग बनवाने का काम भी शुरू हो गया. इस पर मंत्री ने प्रसन्ना भी व्यक्त की.More Related News