
3 करोड़ में मिल रहा दुनिया का सबसे महंगा Helmet, आखिर क्या है इसमें खास
Zee News
दुनिया के सबसे महंगे हेलमेट की कीमत एक सुपर कार के बराबर है. जी हां, फाइटर जेट F-35 का हेलमेट दुनिया का सबसे महंगा हेलमेट है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है. इसे अमेरिका की एक कंपनी ने डिजाइन किया है.
नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा हेलमेट कौन सा है? अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं. अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin) की तरफ से तैयार किया गया फाइटर जेट F-35 का हेलमेट (Fighter jet F-35 Helmet) अब तक का दुनिया का सबसे महंगा हेलमेट है. इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये. एक सुपरकार की कीमत में मिलने वाले इस हेलमेट के बारे में जब यूएस एयरफोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल से पूछा गया तो उन्होंने कहा था, 'फाइटर जेट उड़ाने वाले पायलट के लिए ये सिर्फ एक हेलमेट नहीं होता है बल्कि वर्कस्पेस की तरह है. ये किसी भी वॉर जोन की परिकल्पना की तरह है जो पायलट को हर स्थिति के प्रति जागरूक रखने का काम करते हैं.'More Related News