
26 January हिंसा का इनामी आरोपी Lakha Sidhana आया पुलिस के सामने, टाइमिंग जानकर होगी हैरानी
Zee News
सबसे पहले लक्खा सिधाना ने बंगला साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका और उसके बाद सीधे रोहिणी के प्रशांत विहार स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में जांच में सहयोग करने के लिए पहुंच गया. बावजूद इसके की लक्खा सिधाना पर पुलिस ने एक लाख का इनाम भी रखा हुआ था.
नई दिल्ली: किसान आंदोलन (Farmer's Protest) के नाम पर देश को शर्मसार करने वाली 26 जनवरी हिंसा (26 January violence) का मुख्य आरोपी लक्खा सिधाना (Lakkha Sidhana) पूर्व कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव (SN Shrivastava) के रिटायर होने के अगले ही दिन नए कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव (CP Balaji Srivastava) के चार्ज लेते ही दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ नजर आया. सबसे पहले उसने बंगला साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका और उसके बाद सीधे रोहिणी के प्रशांत विहार स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में जांच में सहयोग करने के लिए पहुंच गया. बावजूद इसके की लक्खा सिधाना पर पुलिस ने एक लाख का इनाम भी रखा हुआ था. कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लेने के बाद वो क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचा, जहां करीब चार घंटे तक पुलिस ने उससे पूछताछ की और दोबारा आने की हिदायत देकर जाने के लिए बोल दिया.More Related News