25 को योगी लेंगे सीएम पद की शपथ, इन्हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
Zee News
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में 25 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह कार्यक्रम होगा. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ ही इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि आखिर इस बार योगी सरकार में मंत्रीपद किसे मिलेगा.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में 25 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह कार्यक्रम होगा. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ ही इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि आखिर इस बार योगी सरकार में मंत्रीपद किसे मिलेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार योगी सरकार के मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे भी जुड़ेंगे.
शीर्ष नेतृत्व से हुई चर्चा मंत्रिमंडल में पीएम मोदी की सलाह पर करीब 20 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं. नए मंत्रिमंडल को लेकर योगी आदित्यनाथ की भी पार्टी शीर्ष नेतृत्व से चर्चा हो चुकी है, जिसमें महिलाओं और युवाओं को भी जगह मिलेगी. बताते हैं कि पूर्व आईपीएस राजेश्वर सिंह का मंत्री बनना लगभग तय है. उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर चुनाव लड़ा और लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से जीत हासिल की. केंद्र में पार्टी के बीच उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है, साथ ही उनकी गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में रही है.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?