
2448 किमी की घातक रफ्तार से वार करती है यह मिसाइल, डीआरडीओ ने किया सफल टेस्ट
Zee News
मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारतीय सेना के लिए नई मिसाइल बनाई है. मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का 27 मार्च 2022 को सफल टेस्ट किया गया. ओडिशा के बालासोर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से यह सफल परीक्षण हुआ.
नई दिल्ली: मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारतीय सेना के लिए नई मिसाइल बनाई है. मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का 27 मार्च 2022 को सफल टेस्ट किया गया. ओडिशा के बालासोर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से यह सफल परीक्षण हुआ. मिसाइल ने पूरी सटीकता के साथ टारगेट को कुछ मिनट में ही ध्वस्त कर दिया.
इस मिसाइल को डीआडीओ ने इजरायल के आईएआई कंपनी के साथ मिलकर बनाया है. इजरायल से भारत को मिली बराक मिसाइल भी MRSAM मिसाइल ही है. सतह से हवा में मार करने वाली इस मिसाइल को आर्मी वेपन सिस्टम में कमांड पोस्ट, मल्टी फंक्शन राडार, मोबाइल लॉन्चर से फायर किया जा सकता है.