
229 मिलियन यूजर्स के साथ ComScore Ranking में दूसरे पायदान पर पहुंचा Zee Digital
Zee News
Zee Digital ने बड़ी छलांग लगाते हुए देश के शीर्ष मीडिया प्रकाशकों में सबसे मजबूत वृद्धि देखी है और जनवरी 2021 से जून 2021 की अवधि के बीच ग्रुप ने अपने कॉम्पिटिटर्स को पीछे छोड़ते हुए 1.4 गुना वृद्धि हासिल की.
नई दिल्ली: भारत का सबसे विविध डिजिटल पब्लिशिंग ग्रुप Zee Digital लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए है और जून 2021 में ComScore Ranking के न्यूज एंड इन्फॉर्मेशन कैटेगरी में दूसरा रैंक हासिल किया. कंपनी ने जनवरी 2021 से जून 2021 तक 1.4 गुना वृद्धि दर्ज की है और जून 2021 में ग्रुप के मंथली यूनिक विजिटर्स 229 मिलियन रहे. Zee Digital ने भारत में शीर्ष 20 इंटरनेट वेबसाइटों में छठा स्थान हासिल किया है, जो गूगल, फेसबुक, अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि के साथ शीर्ष पर है. Zee Digital ने बड़ी छलांग लगाते हुए देश के शीर्ष मीडिया प्रकाशकों में सबसे मजबूत वृद्धि देखी है और जनवरी 2021 से जून 2021 की अवधि के बीच ग्रुप ने अपने कॉम्पिटिटर्स को पीछे छोड़ते हुए 1.4 गुना वृद्धि हासिल की.More Related News