
21 दिन तक डीप फ्रीजर में रखा बेटे का शव तो प्रशासन ने थमाया नोटिस, क्या आज होगा अंतिम संस्कार?
Zee News
पिता का आरोप है कि शिवांक के नाम काफी संपत्ति थी, जिस पर युवती की नजर थी. दिल्ली में बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हुई तो उन्होंने हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो वो उसका शव सुल्तानपुर ले गए.
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) में इंसाफ की आस में एक फौजी पिता ने अपने बेटे के शव को 21 दिनों से डीप फ्रीजर में रखा है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने शव का अंतिम संस्कार नहीं करने पर परिवार वालों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. मजिस्ट्रेट की तरफ से मृतक के घर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी शमशाद हुसैन ने बताया कि सरैया मझौवा गांव में रिटायर्ड सूबेदार शिवप्रसाद पाठक ने एक अगस्त को दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में बेटे शिवांक के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है. जिला अधिकारियों के मुताबिक बेटे के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने और अपनी बहू गुरलीन कौर समेत 5 लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराने की अर्जी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट किरण गोंड ने खारिज कर दी थी. इस पूरे घटनाक्रम से आहत परिजनों ने बिना इंसाफ मिले बेटे को आखिरी विदाई न देने का फैसला किया. अब प्रशासन ने परिजनों को संयुक्त रूप से नोटिस देने के साथ ही शव का अंतिम संस्कार नहीं करने पर उनके खिलाफ FIR कराने की चेतावनी दी है. प्रशासन ने परिजनों को समझाने की काफी कोशिशें की जो अभी तक नाकाम रहीं.More Related News