
2030 तक दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश होगा India, पूर्व US राजदूत Richard Verma ने बताई वजह
Zee News
India became best country in world by 2030: भारतीय-अमेरिकी मूल के वकील और पूर्व अमेरिकी राजनयिक रिचर्ड वर्मा (Richard Verma) ने कहा है कि 2030 तक भारत हर क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व कर सकता है.
नई दिल्ली: भारत को एक बार फिर विश्व गुरू बनाने की कोशिशें जारी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी कह चुके हैं कि 21वीं सदी भारत की हो, ये हमारा सपना नहीं, ये हम सभी की जिम्मेदारी है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश में एक साथ कई दिशाओं में काम हो रहा है. भारत की कोशिशें रंग ला रही है. अंतरिक्ष से लेकर विशाल महासागरों तक हुई मजबूत पैठ के चलते दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. आज कोई भी देश भारत की अनदेखी नहीं कर सकता. इस बात पर पूर्व अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा (Richard Verma) ने अपनी मुहर लगाई है. अमेरिका के पूर्व शीर्ष राजनयिक ने कहा कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र एक साथ बहुत कुछ कर सकते हैं. रिचर्ड वर्मा ने कहा, 'मैं अगर 2030 को देखता हूं तो मुझे एक ऐसा भारत दिखाई देता है जो लगभग हर वर्ग में दुनिया का नेतृत्व कर सकता है.'More Related News